बिहार के विश्वविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह हो रही चौपट!*

 


*मगध विश्वविद्यालय,बोध गया के कई काॅलेज में पीजी के नामांकन में छात्राओं से ली जा रही पैसे साथ ही छात्रों से नामांकन के नाम पर लिया जा रहा मनमाना पैसा।*


*मगध विश्वविद्यालय बोधगया के कई कॉलेजों में पीजी नामांकन के नाम पर छात्राओं से एवं छात्रों से कॉलेज प्रबंधक बिना राजपाल के अनुमति के,बिना बिहार सरकार की अनुमति के मनमाना नामांकन शुल्क वसूल रही है।इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री,राजभवन एवं विश्वविद्यालय के कुलपति को आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी इस मामले में कदम नहीं उठाया गया।जब छात्र इस मामले को लेकर मगध विश्वविद्यालय कुलपति से मुलाकात करने गए तो उन्होंने जांच का आदेश दिया पर 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया,जब छात्रों ने इस मनमानी नामांकन शुल्क लेने का विरोध किया तो कुलपति ने छात्रों को जेल भिजवाने के साथ-साथ कॉलेज से निकालने की भी धमकी दी।इससे साफ कुलपति की नियत जाहिर होती है।*


*जिस तरह से पीजी के नामांकन में मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों द्वारा छात्राओं से मोटी रकम ली जा रही है उससे साफ जाहिर होता है कि बिहार सरकार की छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा गलत है अगर यह घोषणा सच में सही है तो बिहार के मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज क्यों छात्राओं से नामांकन शुल्क वसूल रही है जिस तरह ₹5000 से ऊपर छात्राओं से पीजी में लिया जा रहा है उससे लगने लगा है कि छात्राओं को शिक्षा देने की नियत नहीं है बिहार की सरकार को!*


*बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की बात करते हैं लेकिन उन्हीं के राज्य में मगध विश्वविद्यालय उनकी बातों का धज्जियां उड़ा रही पर सरकार को इसकी चिंता नहीं। सरकार को बस युवाओं की वोट की चिंता है न्यूज़ के माध्यम से मालूम चला कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जेएनयू में बढ़ाए गए फ्री का विरोध कर रहे हैं लेकिन उन्हीं के राज्य में मगध विश्वविद्यालय मनमानी नामांकन शुल्क ले रही है उसका विरोध वह क्यों नहीं कर रहे क्या यह बिहार के नेता नहीं या बिहार के छात्राओं की चिंता नहीं।*


*मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से कहता हूं कि आप गरीब-पिछड़ा-अति पिछड़ा-वंचित- शोषित-किसानों के बच्चों की बात करना बंद करें क्योंकि जिस तरह से मनमानी शुल्क पीजी के नामांकन में मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज वसूल रहे हैं उससे लगने लगा है कि यह बच्चें उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाएंगे।जब आपके राज्य में यह उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए तो फिर आप इनकी बात क्यों करते हैं।*


*अगर जल्द से जल्द पीजी नामांकन में छात्राओं से ली जा रही पैसा को बंद नहीं किया गया और वापस नहीं दिया गया एवं छात्रों से ली जा रही मनमाना नामांकन शुल्क बंद नहीं हुआ तो हम मजबूरन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेवार मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एवं बिहार के मुख्यमंत्री की होगी।*


*सूरज सिंह*
*छात्र नेता म•वि•वि•*