अपह्रत किशोरी की सकुशल ढंग से हुई बरामदगी

 


बहुजन रक्षक संवाददाता


मेजा, प्रयागराज : थाना क्षेत्र के लेहड़ी ग्राम सभा से अपहृत किशोरी मामले में मेजा, कोतवाली पुलिस का दबाव रंग लाया, मामले में किशोरी नाटकीय रूप से सकुशल बरामद की गई।
  घटनाक्रम में बता दें किशोरी की सकुशल बरामदगी व आरोपित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु, पुलिस की दबिश लगातार हो रही थी। मामले में क्राइम ब्रांच से भी मदद ली गई। क्षेत्राधिकारी मेजा, सहीराम आर्य द्वारा कई पहलुओं पर जांच पड़ताल करने के बाद भी अपहृत किशोरी का कोई अता-पता नहीं चल रहा था। मामले में मंगलवार की रात्रि दो आरोपित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी भी की गई, लेकिन वह नकारते रहे।
   पुलिस द्वारा कई पहलुओं पर जांच-पड़ताल किया गया लेकिन परिणाम शुन्य ही आता। थकी हारी पुलिस मामले में जहां से निकलती वहीं आ कर रुक जाती। उधर पकड़े गए आरोपियों से क्राइम ब्रांच व मेजा पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ में लगी रही। मामले में पुलिस के हाथ अभी भी पुरी तरह से खाली रहा। सूत्रों की मानें तो कई पहलुओं पर जांच पड़ताल के बावजूद परिणाम न निकलने पर पुलिस द्वारा कई आशंकित जगहों पर दबाव बनाया गया तो बुधवार शाम के वक्त किशोरी नाटकीय ढंग से घर को पहुंच गई, जिसे बाद में पूछताछ के लिए थाने लाया गया।


मामले में पुलिस के छूटे पसीने


अपहृत किशोरी मामले में क्षेत्रीय पुलिस के पसीने छूट गए। व्याकुल परिजनों व क्षेत्रीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए, सांसद प्रयागराज, डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा फटकार के साथ सख्त निर्देश दिए गए। मामले में कोतवाल मेजा संतोष कुमार दुबे को डिमोशन के साथ लाइन हाजिर कर दिया गया।