मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन चलाने में मिलता है सहयोग : डीएम
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम अभिशेख सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ नगेन्द्र गुप्ता के द्वारा किया गया। डीएम ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को गुलाब का फूल भेटकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया का अलग-अलग खबर प्रकाशित करने का अपना एक तरीका है। लेकिन प्रिंट मीडिया की अपनी अलग पहचान है। उन्होने कहा कि मीडिया के सहयोग से भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का प्रयास किया हूॅ। जिसमें मीडिया के सहयोग से सफलता मिल रही है। उन्होने कहा कि मै मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर प्रशासन को चलाने का काम कर रहा हूॅ। मीडिया के साथ मेरा भावनात्मक संबंध हो गया है। उन्होने कहा कि प्रशासन भावना से नही चलता, सख्ती और राॅब से प्रशासन चलता है। डीएम ने कहा कि मीडिया कभी-कभी ऐसी खबर प्रकाशित करती है जिससे समाज को हानि पहुंचता है। उन्होंने समाज हित में मीडियाकर्मियों को काम करने की बात कही। उन्होने कहा कि खबर का आकलन करने के बाद ही आगे बढ़े। जिससे मीडिया की विश्वसनीयता बरकरार रहे। डीएम ने कहा कि मीडिया समाज को आईना दिखाने का काम करता है। उन्होने कहा कि देश में चार स्तंभ है जिसमें मीडिया चौथा स्तंभ के रूप में जाने जाते है। अगर चार स्तंभ में एक स्तंभ का पैर टूट जायेगा तो देश के हित में उचित नही होगा। डीएम श्री सिंह ने कहा कि मीडिया के सहयोग से जिला में विकास तथा विधि व्यवस्था को संधारित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित मीडिया कर्मियों से अखबार की विश्वसनीयता को बरकरार रखने पर जोर दिया। मौके सहायक समाहर्ता साहिला, वरिष्ठ पत्रकार श्याम भंडारी , श्रीकांत सिंह शिव शंकर सिंह अरुण चौरसिया संतोष कुमार समेत दर्जनों प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।