l टिकारी गया बिहार से विश्वनाथ आनंद का रिपोर्ट:- टिकारी अनुमंडल अंतर्गत पंचानपुर फतेहपुर के समीप केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शुभम द्विवेदी के 22 वां जन्मदिन पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया l बताया जाता है कि शुभम द्विवेदी केंद्रीय विश्वविद्यालय फतेहपुर दक्षिणी के छात्र हैl तथा टिकारी थाना अंतर्गत तिताई गंज द्विवेदी परिवार के निवासी हैं l जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को खुशी का माहौल देखा गया l एक छात्र दूसरे छात्रों को केक खिलाते देखे गए l छात्र छात्राओं ने शुभम द्विवेदी को जन्मदिन पर बधाइयां देते हुए उम्र एवम उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते दिखे l ऐसे तो जिस प्रकार से जन्मदिन मनाने की परंपरा जारी है इसे पूरी तरह पश्चिमी सभ्यता भारतीय लोगों में भी दिखने लगा है l जरूरत है अपनी संस्कृति सभ्यता की पहचान बरकरार रखने की l इस अवसर पर शुभम द्विवेदी के पिता राजेश द्विवेदी ने भी अपने पुत्र को उम्र की कामना करते हुए बधाइ दीया l
केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शुभम द्विवेदी के 22वां जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया