पंकज यादव
आज को नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी गंगा किनारे खुले मैदान में रेलवे लाइन किनारे हाथ मे पोस्टर लेकर सुबह घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हुयें कहा खुले में शौच न करे न दूसरे को करने दे ईससे अनेकों प्रकार की बिमारी जन्म लेती है मा बहन की लाज बचाने के लिये नगर निगम घर घर शौचालय की व्यवस्था सार्वजनिक शौचालय घाटो खुलें मैदानों मे मोबाइल शौचालय की व्यवस्था आप उसका उपयोग करें जिससे अनेको प्रकार की बिमारी से बच सकते आगे दुकानजी ने खुलें शौच कर लौट रहे सज्जन से कहा घर मे शौचालय होते हुये भी खूले मे शौच करनें गये जवाब घर मे एक शौचालय लोग 10 तो दुकानजी ने कहा जगह जगह पर मोबाइल शौचालय है उसका उपयोग करें वो छमा कर दो कहता हुआ चल दिया कहाँ अब खुले मे शौच नही करेगे अब हमे आपको अपनी सोच बदलनी पढ़ेगी तभी जाके हम अपने प्रयागराज को साफ़ स्वच्छ बनाके स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मे 4 जनवरी से 31 जनवरी तक शहर को नम्बर वन बनाने के लिये हर सम्भव कोशिश करेगे