बसपा पार्टी के तत्वाधान में बाबा साहेब का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस 


प्रयागराज : बहुजन पार्टी के मंडल कार्यालय मंफोर्डगंज में शुक्रवार को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 64वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसमें इलाहाबाद, प्रतापगढ़, फतेहपुर, और कौशांबी, के जिलाध्यक्ष चिंतामणि वर्मा, सुशील गौतम, अभिषेक प्रताप, मुरलीधर गौतम, अपने अपने कार्यकर्ता साथियों एवं पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे I जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० अशोक गौतम सेक्टर इंचार्ज इलाहाबाद, मिर्जापुर, फैजाबाद देवीपाटन रहे | अध्यक्षता हाजी मुस्तफा विधायक प्रतापपुर ने किया। मुख्य अतिथि श्री गौतम जी ने अंबेडकर साहब के बारे में बताते हुए उनके संघर्षों पर रोशनी डालते हुए बताया, कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है, जब तक हम उनके विचारों पर चलना शुरू नहीं करेंगे, तब तक सही मायने में सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी। उपस्थित सभी साथियों में सुखदेव वर्मा पूर्व विधायक, अयोध्या पाल पूर्व मंत्री, राजबली जैसल पूर्व विधायक, रामचंद्र यादव, दीपचंद गौतम, ज्ञान सिंह पटेल, बाबूलाल भंवरा, आलोक चौधरी, सईद अहमद, डीआर प्रधान, अतुल, टीटू, बुध प्रकाश, विनय पासी, चंद्रशेखर कान्त साबिर सिद्धकी अजय चमार,  संचालन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने किया।