ब्लॉक स्तरीय कैंप में पहुंचे दिव्यांग एवं वरिष्ठ जन


डॉक्टरों द्वारा परीक्षण कर मुहैया कराए गए कृत्रिम यंत्र


अजय मिश्रा, बहुजन रक्षक संवाददाता


उरुवा, प्रयागराज : सूबे की सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को कृत्रिम यंत्र मुहैया कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने का प्रावधान किया है। बीते दिन विकासखंड उरुवा के अंतर्गत नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय औंता में शिविर का आयोजन किया गया। जिसे सामाजिक न्याय और आधिकारिकता मंत्रालय के अधीन एक 'मिनी रत्न' सार्वजनिक उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा राष्ट्रीय बायोत्री एवं एडीप योजना के अंतर्गत किया गया है। जिसमें वरिष्ठ तबके के लोगों के साथ दिव्यांग जनों को कैंप में उपस्थित जिले के डॉक्टरों द्वारा जांच कर उनके अनुरूप कृत्रिम यंत्र मुहैया कराया गया।
कैंप में आए दूर-दराज के नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस मद्देनजर खंड विकास अधिकारी उरुवा पी सी श्रीवास्तव ने परिसर में निशुल्क फोटोकॉपी की व्यवस्था करवाया। उप जिला अधिकारी मेजा रेनू सिंह भी मौका मुआयना कर खामियों को दूर करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित करती दिखी। समाचार लिखे जाने तक 700 ऑनलाइन एवम 1349 पावती रसीद बनाकर कृतिम यंत्र दिए गए।
इस दौरान ग्राम प्रधान बरवा, प्रधान औंता, प्रधान परवा, प्रधान धर्मपुर, एडीओ पंचायत उरुवा आदित्य पौडवाल, एडीओ जगदीश सिंह, बलवंत सिंह, एपीओ प्रदीप रस्तोगी, बीसी अमितेश मिश्रा, निर्दोष मिश्रा, अनीश मिश्रा, मनोज यादव, आजाद यादव, गुलाब, सचिन, सत्येंद्र मिश्रा, अजीत यादव सहित ब्लॉक स्तर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे