छ: दिसंबर को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
आने वाले छः दिसंबर को होगी जुमे की नमाज
कोरांव, प्रयागराज : आपसी सौहार्द व दोनो समुदायों के बीच भाईचारा बनाए रखने के मद्देनजर बुधवार शाम 4 बजे उप जिलाधिकारी कोरांव संदीप वर्मा क्षेत्राधिकारी सहिराम आर्य की अध्यक्षता में कोरांव व खीरी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे थाना प्रभारी निरीक्षक आरके जायसवाल ने पिछ्ले महीने राममंदिर मुद्दें पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्षेत्रवासियो के धैर्य की तारीफ करते हुये लोगो से आगामी 6 दिसंबर को शांति पुर्ण ढंग से कार्य करने की अपील की साथ ही पूरे प्रदेश मे धारा 144 का पालन करने की अपील की, वही उप जिलाधिकारी कोरांव संदीप वर्मा ने पूरे क्षेत्रवासियो से 6 दिसंबर को जुमे के दिन शांति और सौहार्द पूर्ण रूप से रहने की नसीहत दी, और मौजूद लोगो से पराली, पुआल, पेरौशा, आदि न जलाने का संदेश दिया। उक्त मौके पर मुख्य रूप से जाफर अली, शहादत अली, शेषधर द्विवेदी, पवन सोनकर, राजेश पांडे, नरेंद्र देव, मिश्र सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।