एटीएम कार्ड से हेराफेरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा,  एक बाइक भी बरामद 


एसपी सिंह /बहुजन रक्षक संवाददाता 


कोरांव/प्रयागराज:  नगर पंचायत   कोरांव मे शनिवार दोपहर एक शातिर आपराधी नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे फर्जी ए टी एम से पैसा हेराफेरी करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया 
थाना प्रभारी निरीक्षक आर के जयसवाल ने बताया कि जरिए मुखबिर की सूचना उप निरीक्षक संजय सोनकर का अखिलेश यादव ने नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ए टी एम बूथ पर फर्जी ए टी एम कार्ड से हेराफेरी करते हुए दबोच लिया जिसकी जामा तलाशी के दौरान कई फर्जी ए टी एम कार्ड व एक बाईक बरामद हुई जिस पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद के बैंको मे हेराफेरी कर चुका है। पर मु स 462/19 मे भ द वि के तहत धारा 380 420 411 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।