बलिया : स्थानीय तहसील क्षेत्र के महथापार गाँव नाबदान प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ऐसा बनाया गया है, कि गाँव वालों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नाली का पानी घरो तक जा रहा है, दो महीने में ही नाबदान टूट गया, ऐसे कार्य ग्राम प्रतिनिधि द्वारा कराया गया कार्य जो कि साफ नजर आ रहा है, कि इसमें जांच अधिकारियों की भी मिली भगत है, इसका ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई, चुनाव के समय आते है, और बड़ी बड़ी बाते कहेंगे और फिर सरकार का पैसा लूट कर अपना घर भरेंगें, हमारे ग्राम सभा महथापार में विकास बोल रहा है ।
प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कुछ दिन पहले सूर्यदेवलाल के घर के सामने नाली पर स्लेप रखवाया गया था । परन्तु सही सामग्री ना होने के कारण कुछ दिन मे टूट गया ।
5 साल अब बीतने को है लेकिन जो भी कार्य करवाये व भी सही नही करवाये ।