प्रयागराज की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने और छह दिसंबर के मद्देनजर सेंट्रल पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक कोतवाली नैनी में आयोजित की गई । बैठक के जरिये प्रयागराज के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने शहर के सभी धर्मों के बड़े बुजुर्गों के साथ मिल बैठ कर शहर के भाईचारे कायम रखने पर चर्चा की और सुझाव भी मांगे । इस दौरान सैंट्रल पीस कमेटी के ने कहा कि प्रयागराज अमन और चैन की मिशाल पेश करता रहा है । यह शहर अमनपसंद लोगो का शहर है । उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेंट्रल पीस कमेटी शहर की शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करती रही है और आगे भी करती रहेगी । इसबीच अधिकारियों ने कहा कि पीस कमेटी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करती रही है यही वजह है कि प्रयागराज की आबोहवा में भाईचारे और एकता की मजबूत डोर आज भी कायम है ।
बैठक में उपस्थित करछना सर्किल के सीओ सच्चितानंद नैनी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर सिंह उप निरीक्षक अरविंद कुमार उप निरीक्षक अमित सिंह पत्रकार इसरार अहमद सामाजिक संगठन के लोग अमन पसंद लोग की उपस्थिति थी
कोतवाली नैनी में सेंट्रल पीस कमेटी की अहम बैठक में अधिकारियों और शहर के अमनपसंद लोगो ने मिलबैठ कर किया मंथन