संस्थाओं की मूलभूत समस्याओं का जल्द किया जायेगा निराकरण-मा0 मंत्री
पाॅलीटेक्निक कालेज की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए प्रधानाचार्यों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
05 दिसम्बर, 2019 प्रयागराज।
मा0 मंत्री, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 श्रीमती कमल रानी जी ने प्रयागराज मण्डल के राजकीय/अनुदानित पाॅलीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में आये हुए पाॅलीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्यों से उनकी संस्थाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्यों द्वारा मा0 मंत्री जी अपनी-अपनी संस्थाओं की समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिसपर मा0 मंत्री महोदया ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी कमियां आपके संस्थान में मौजूद है, उनकी लिखित में जानकारी उपलब्ध कराये। मैं उसे व्यक्तिगत रूप से जल्द से जल्द उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी। उन्होंने संस्थान में वाई-फाई व शिक्षण-प्रशिक्षण की स्थिति तथा छात्र-छात्राओं की औसत उपस्थिति की जानकारी लेते हुए विगत वर्ष में हुए सेमेस्टर परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। प्रधानाचार्यों द्वारा मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम लगभग 99 प्रतिशत रहा। कालेजों में ई-लाइबे्ररी की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही निष्प्रयोज्य सामग्री के नीलामी की स्थिति क्या है, इस पर उन्हें अवगत कराया गया कि निष्प्रयोज्य हो चुके सामानों की नीलामी लगभग हो चुकी है, शेष सामग्री का चिन्हाॅकन करते हुए शीघ्र ही उनकी नीलामी भी करायी जायेगी। कुछ मशीन एवं उपकरण ऐसे है जो निष्प्रयोज्य होते हुए भी छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन हेतु लाभकारी सिद्ध हो रहे है, उनकी नीलामी नहीं की गयी है। सेमेस्टर परीक्षा-2019 की तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा सुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से नकल विहीन आयोजित की जानी चाहिए। मैं स्वयं इसकी मानीटरिंग भी करूंगी। उन्होंने प्रधानाचार्यों से अनिवार्य रूप से एग्जाम सेण्टरों के कमरों में सीसीटीवी लगाने को कहा, जिससे शत-प्रतिशत नकल रोकने में सफलता मिल सके। मा0 मंत्री जी ने कहा कि विद्यालय मंदिर होता है, वहां हमें पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपना कार्य करना चाहिए। ये बच्चों के भविष्य के निर्माण का केन्द्र होता है। यहीं से बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका प्राप्त होता है। उन्होंने राज्य स्तरीय प्लेसमेंट सेल(एस0टी0पी0सी0) के पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के डाटा फीडिंग की स्थिति की जानकारी ली और कहां कि बच्चों को इस तरह से तैयारी कराने को कहा कि उन्हें प्लेसमेंट के तहत कालेज कैम्पस में आने वाली कम्पनियों को कालेज से योग्य छात्र प्राप्त हो।