सोनभद्र: राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी शर्मा "निरंकारी" ने 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के दिन जनपद सोनभद्र के ऋषि झा को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर प्रदेश का कार्यभार सौंपा।
संगठन ने इनके पूर्व में किये गए कार्यो को देखते हुए यह निर्णय लिया, संघ के इस निर्णय को लेकर जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है। इससे पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि झा सोनभद्र जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे जिन्होंने सोनभद्र जिले में मानवाधिकार के संदर्भ में गरीब असहाय लोगो के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया इनके कार्यो को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने इन्हें पदोन्नति करते हुए प्रदेश महासचिव का पद सौंपा था। प्रदेश महासचिव बनने के बाद भी इनका कार्य व मानवाधिकार को लेकर संघर्ष लगातार जारी रहा।
बेहद ही सरल स्वभाव ,बेहतरीन व्यक्तित्व ,शुरू से बहुत ही मेहनती, लगनशील, ईमानदार छवि वाले व बहुत ही कम उम्र में संघर्षों से आगे बढ़ने वाले ऋषि झा बड़े ही अल्पायु में प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद को प्राप्त किया लोगों के बीच मे काम करने के जुनून लग्न शीलता, कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जो दायित्व सौंपा है उसे लेकर जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
एक कवि की पंक्तियां इन पर सटीक बैठती है…
“वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या,
जिस पथ में बिखरे शूल न हो,
नाविक की धैर्य कुशलता क्या,
यदि धारा प्रतिकूल न हो।”