तहसील मुख्यालय फूलपुर तहसील परिसर के अंदर समाजवादियों का धरना प्रदर्शन


अमरजीत यादव-बहुजन रक्षक संवाददाता


फूलपुर,प्रयागराज:क्षेत्र के फूलपुर तहसील परिसर में समाजवादियों को जैसे ही मालूम चला कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी विधानसभा लोक भवन के सामने प्रदेश के बिगड़ते हालात प्रदेश की कानून व्यवस्था के विरोध एवं उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं
तत्काल प्रभाव से फूलपुर में समाजवादियों ने तहसील मुख्यालय तहसील परिसर के अंदर इकट्ठा होकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया समाजवादियों ने सबसे पहले प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के फूलपुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुमार मंगल ने कानून व्यवस्था पर अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में तीन इंजन की सरकार होने के बावजूद भी जिस तरह से कानून व्यवस्था आए दिन बिगड़ रहे हैं अपराधियों  के हौसले बुलंद है पुलिस प्रशासन की खौफ खत्म हो चुकी है
आज प्रदेश की हालत बद से बदतर होती नजर आ रही है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं आए दिन हत्या लूट रेप जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है
आज प्रदेश की स्थिति का पूर्ण रूप से जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए


इस दौरान समाजवादियों ने राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की
 इस मौके पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव  नसीरूद्दीन राइन सोहेल अहमद सोनू पांडे रामचंद्र यादव राजेंद्र मौर्य सौरव यादव सुजीत यादव फिरोज भाई संजय यादव अखिलेश यादव इदरीश भाई आदि लोग मौजूद रहे