पंकज यादव :-
लोकप्रिय नेता, विकास गुप्ता (अध्यक्ष - उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, माननीय राज्य मंत्री, यू.पी. सरकार) ने हाल ही में पुनीत गोस्वामी को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है। पुनीत गोस्वामी उनके मीडिया सलाहकार के रूप में सभी जिम्मेदारी लेंगे और उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के लिए सभी प्रकार के मुद्दों से संबंधित मीडिया में सलाह देंगे।
गोस्वामी विकास गुप्ता को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके जनकल्याणकारी कार्यों में शामिल होने और यूपीएआरसी से जुड़ने के महान अवसर देने के लिए बहुत आभारी हैं। इस अवसर पर पुनीत गोस्वामी श्री विकास गुप्ता की सराहना करते हुए बताते हैं कि श्री विकास गुप्ता ने एन.आर.एच.एम. घोटाला, नोएडा-ग्रेटर नोएडा ग्रुप हाउसिंग घोटाला, फार्म हाउस घोटाला, नोएडा का प्रसिद्ध यादव सिंह घोटाला, नोएडा-दिल्ली डीएनडी टोल घोटाला जैसे कई घोटालों को उजागर किया और उसके लिए लड़ाइयां लड़ी.
पुनीत गोस्वामी का मुख्य कार्य श्री विकास गुप्ता के मार्गदर्शन में मीडिया से जुड़े कार्यों को करना है. पुनीत गोस्वामी को यह कार्य उनके मीडिया और सामाजिक क्षेत्रों में किये गए सरहनीय कार्यों के कारण मिला है. और वे वहां भी ये कार्य करते रहेंगे.